About MSD Anchal

MSD (माँ सुरजा देवी आँचल सोशल वैलफेयर आर्गनाइजेशन) के माध्यम से हमारा उद्देश्य समाज के वंचितों के लिये, बिना किसी भेदभाव के कार्य करना है, जिससे संस्था अपने देश एवं समाज के लिये अपना योगदान दे सके एवं वर्ग-विहीन समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार कर सकें

MSD (माँ सुरजा देवी आँचल सोशल वैलफेयर आर्गनाइजेशन) की स्थापना (2015) से संस्था के प्रबंधनतंत्र एवं संस्था के स्वैच्छिक वॉलियटर्स के साथ मिलकर हमने सीमित संसाधनों के बावजूद अथक प्रयास कर संस्था के लक्ष्यों को हासिल करने का प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे।

हम सब समाज के समग्र विकास के लिये अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। आशा है, हम ऐसा करने में सक्षम होंगे।